वाशिंगटन: अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस (Wilbur Ross) ने अमेरिका-भारत सीईओ मंच के लिए अमेरिका के निजी क्षेत्र के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा (Ajaypal Singh Banga) और क्वालकॉम के सीईओ स्टीव मॉलेनकॉफ (Steven Mollenkopf) के नाम शामिल हैं.
ट्रंप प्रशासन के तहत मंच की पहली बैठक का आयोजन 14 फरवरी को नयी दिल्ली में होगा. वाणिज्य और उद्योग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रॉस इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा इसमें अमेरिकी टावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ जेम्स टैकलेट शामिल हैं. वह अमेरिकी निजी क्षेत्र के सह-अध्यक्ष होंगे.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रीअरुण जेटली ने दिखाया RBI को आईना, कहा-अंधाधुंध लोन बांटने वाले बैंकों पर क्यों नहीं लगाया लगाम?
रॉस ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच सार्थक वाणिज्यिक संबंधों और मजबूत आर्थिक संबंधों के लिये अमेरिका-भारत सीईओ मंच महत्वपूर्ण है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सीईओ मंच में एक नया नजरिया लेकर आएंगे और हमें संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये नये अवसरों पर विचार में मदद करेंगे.’’