US Reports Biggest Single-Day Spike of Coronavirus Cases: अमेरिका में एक दिन में 1,32,797 नए कोरोनो संक्रमित मामले किए गए दर्ज, COVID-19 संक्रमितों का कुल आकड़ा एक करोड़ के करीब
कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन, 8 नवंबर: देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है, लेकिन अभी भी कई ऐसे देश हैं जहां महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. 6 नवंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका में 132,797 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले सामनें आने के बाद एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया. एक तरफ 132,797 नए मामले सामनें आए और इसी के साथ 1 हजार 223 नए संक्रमितों की मौत भी हुई है. अमेरिका में करीबन एक हफ़्तों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले एक हफ्ते में औसतन 10,09,91 मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए हैं.

अगर ताजा आकड़ों की बात करें तो, संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामले एक करोड़ (10 Million) के करीब दर्ज किए गए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आकड़ों के अनुसार रविवार सुबह तक, अमेरिका में 98,51,717 लोग कोरोनो वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और कम से कम 237,017 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में अब तक अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले सामनें आए हैं और सबसे अधिक कोविड19 संक्रमितों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: भारत में 50,357 नए COVID19 संक्रमणों के साथ कुल मामले 84 लाख के पार, एक दिन में 577 मरीजों की हुई मौत

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के अनुसार, ऐसी  संभावना जताई जा रही थी कि, जनवरी के मध्य तक प्रतिदिन लगभग 2,250 संक्रमितों की मौत होगी. इसी के साथ 1 फरवरी तक मरने वालों की संख्या 399,163 तक पहुंच जाएगी.