अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election Results 2020) में बेहद दिलचस्प मुकाबला चल रहा है. वैसे तो आंकड़ो के मुताबिक अभी तक डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) जीत के नजदीक पहुंचते नजर आ रहे हैं. लेकिन फाइनल परिणाम के बाद ही जीत और हार का फैसला होगा. लेकिन दूसरी तरफ मौजूदा अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी जीत को पक्की मान रहे हैं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कई ट्वीट किए हैं. इसी कड़ी में एक और ट्रंप ने ट्वीट किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि बाइडन के दावे वाले सभी राज्यों में हम वोटर फ्रॉड और स्टेट इलेक्शन फ्रॉड के लिए कानूनी चुनौती देंगे. बहुत सारे सबूत हैं. मीडिया देखते रहें. हम ही जीतेंगे.
बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर पेंसिलवेनिया में बड़ी कानूनी जीत का दावा किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की काउंटिंग को लेकर मिशिगन और पेंसिलवेनिया में बुधवार को एक मुकदमा किया था. आंकड़ो पर नजर डालें तो मौजूदा वक्त में जो बाइडेन को कुल 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं, जिसका मतलब साफ है कि उन्हें जीत के लिए सिर्फ 6 वोट चाहिए. वहीं डोनाल्ड ट्रंप कुल 214 वोटों अब तक मिले हैं जबकि कई जगहों पर वो आगे हैं लेकिन अभी उन्हें जीत के लिए 56 वोट चाहिए. US Presidential Election Results 2020: बहुमत के करीब डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन, मिले 264 इलेक्टोरल वोट.
ट्रंप का ट्वीट:-
All of the recent Biden claimed States will be legally challenged by us for Voter Fraud and State Election Fraud. Plenty of proof- just check out the media. We will win! America First!: US President Donald Trump
(file pic) pic.twitter.com/ysyAXQsa1U
— ANI (@ANI) November 5, 2020
गौरतलब हो किस इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. उन्होंने ने देश को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि इस चुनाव में जो बाइडेन ने धांधली की है. मतों की गिनती रोकने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. फिलहाल अमेरिकी लोगों के साथ ही अन्य दुनिया के देश भी फाइनल परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.