नई दिल्ली, 9 सितंबर. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) के मद्देनजर सभी भारतीय समुदाय के लोगों को रिझाने में जुटी है. इसका प्रमुख कारण यह है कि अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी तादाद में हैं. 'रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन' ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद के लिए एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया हुआ है. इसी कड़ी में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने एक चुनावी कैपेंन वीडियो के जरिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय को रिझाने की कोशिश की है. अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले है.
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के वीडियो में पिछले वर्ष डोनाल्ड ट्रंप-पीएम मोदी की मुलाकात वाले कार्यक्रम हाउडी मोदी (Howdy Modi!) और नमस्ते ट्रंप (Namaste Trump) की झलक दिखाई दे रही है. अमेरिका में कुछ राज्यों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के वोटरों की भूमिका अहम है. हालांकि ट्रंप को इसका कितना फायदा होगा यह आने वाले समय में साफ हो जाएगा. यह भी पढ़ें-अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए फिर अपना उम्मीदवार चुनाव
नए कैंपेन वीडियो में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के चर्चे, देखें वीडियो-
America enjoys a great relationship with India and our campaign enjoys great support from Indian Americans! 👍🏻🇺🇸 pic.twitter.com/bkjh6HODev
— Kimberly Guilfoyle (@kimguilfoyle) August 22, 2020
ज्ञात हो कि एक 4 More Years टाइटल वाला वीडियो साझा किया गया है. जिसमें मोदी-ट्रंप की गहरी दोस्ती की झलक दिखाई पड़ रही है. ह्यूस्टन स्थित एनआरजी स्टेडियम में पिछले साल पीएम मोदी मौजूद थे.इस वीडियो के बैकग्राउंड में मोदी की भी आवाज है. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप भारतीय-अमेरिकी लोगों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.