पीएम मोदी ने अमेरिका को 244वें स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं, जबाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा 'धन्यवाद मेरे मित्र, अमेरिका भारत को प्यार करता है'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट को रितिवित कर लिखा कि पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी लोगों को 244वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.इसके जवाब में ट्रंप ने लिखा, 'धन्यवाद मेरे मित्र, अमेरिका भारत को प्यार करता है.

पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits Getty )

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) के अमेरिका दौरे के बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  और पीएम मोदी के बीच दोस्ताना रिश्ता बढ़ गया है. जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत का दौरा किया. दोनों देशों के नेताओं के बीच दोस्ती बढ़ाने के के बाद फोन पर दोनों के बीच बातचीत होती रहती है. वह चाहे दुःख की घड़ी हो या फिर गम.  यही वजह है कि अमेरिका भले ही कोरोना महामारी से परेशान है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीट कर अमेरिका के लोगों के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. उनके बधाई के बाद ट्रंप ने भी ट्वीट कर धन्यवाद कहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के बधाई के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा कि 'धन्यवाद मेरे मित्र, अमेरिका भारत को प्यार करता है. दोनों देशों के बीच बधाई देने का यह दोस्ताना रिश्ता पहली बार नहीं है.   बल्कि इसके पहले भी दोनों नेता किसी खास अवसर पर एक दूसरे को बधाई देते रहते हैं . यह भी पढ़े: PM मोदी ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दीं

डोनाल्ड ट्रंप की ट्वीट:

पीएम मोदी ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां के लोगों को बधाई देते हुए कहा “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं.” दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में “हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है.

Share Now

\