वाशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मिलने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए है. उनका दौरा खत्म खत्म हो चुका है. जो जल्द ही अपने देश वापस आने वाले हैं. ऐसे में जहां इमरान खान को अमेरिका पहुंचने पर भले ही मेहमान नवाजी नही हुआ. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद ट्रंप की तरफ से इमरान खान को खास तोहफे के तौर पर उन्हें बैट (BAT) भेंट किया गया.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे और दूसरे अन्य मुद्दों पर पर चर्चा हुई. दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक खत्म होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड की तरफ से इमरान खान को एक बैट तोहफे के तौर पर भेंट किया गया. फोटो में देखा जा सकता है कि व्हाइट हाउस के हाल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खड़े हैं. उनके बगल में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान कुछ अन्य लोगों के साथ खड़े हुए है. इसी फोटो में इसी फोटो में एक इमरान खान को दिए जाने वाला एक बैट टेबल पर रखा गया है. जिस बैट को गिफ्ट के तौर पर इमरान खान को दिया जाने वाला है. यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश, भारतीय सरकार ने किया खारिज
US President Trump gifts PM Imran Khan a cricket bathttps://t.co/JczmYidrfg@ImranKhanPTI @realDonaldTrump @PTIofficial pic.twitter.com/6b8dSpuEkw
— The Nation (@The_Nation) July 23, 2019
गौरतलब हो कि इमरान खान को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से खास तोहफे के तरफ पर उन्हें बैट भले ही भेंट किया गया. लेकिन इमरान खान के तीन दिवसीय दौरे को लेकर देखा गया कि पाकिस्तान का कोई नेता या अधिकारी उनके स्वागत को लेकर उन्हें एयरपोर्ट लेने नहीं आया. जिन्हें मेट्रो से ही अपने होटल जाना पड़ा. जिसको लेकर उनका इंटरनेशनल स्तर पर बेज्जती हुई