वाशिंगटन: आफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र के पास ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) का बेटा और अल कायदा में उच्च रैंक का अधिकारी हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) अमेरिकी काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन में मारा गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है.
हलांकि, इस बात की जानकारी हफ्तों पहले सामने आ गई थी, लेकिन यह पहली बार है, जब इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि की गई है. हमजा को अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा था. उसके बारे में कयास लागाए जा रहे थे कि वह भविष्य में आतंकी संगठन अल कायदा का नेतृत्व कर सकता है.
इस पर व्हाइट हाउस प्रेस सचिवालय ने कहा, "अल कायदा को उसकी मौत से न केवल नेतृत्व को लेकर संकट का सामना करना पड़ेगा बल्कि इस समूह की गतिविधियों में भी कमी आएगी. दूसरे कई आतंकी संगठनों के साथ बात करने और योजनाएं बनाने का काम हमजा किया करता था."
इससे पहले उसके मारे जाने की खबरें चल रही थी. उसने आखरी बार सार्वजनिक बयान 2018 में दिया था.
US President Donald Trump confirms death of Al-Qaeda heir Hamza bin Laden: AFP News Agency pic.twitter.com/ueoKftwHq9
— ANI (@ANI) September 14, 2019
9/11 के आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी समूह अल कायदा ने हमजा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी. ऐसा माना जाता है वह 30 साल के आस-पास रहा होगा.