अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के धातु सेक्टर पर लगाए प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

वॉशिंगटन:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने बुधवार को तेहरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. ये प्रतिबंध लौह, इस्पात, एल्यूमिनियम और तांबा सेक्टर पर लगाए गए हैं. अमेरिका ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि इन उद्योगों का ईरान के निर्यात में 10 फीसदी हिस्सा है.

ट्रंप ने एक बयान कहा, "आज मैं ईरान के लौह, इस्पात, एल्यूमिनियम और तांबा सेक्टर पर जो कि ईरानी शासन के निर्यात राजस्व के सबसे बड़े गैर-पेट्रोलियम संबंधित स्रोत हैं, प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं."

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेताने पर भी व्यापारिक वार्ता के लिए चीन भेज रहा है टीम

ट्रंप ने आगे कहा, "आज की कार्रवाई औद्योगिक धातुओं से होने वाले ईरान के राजस्व को लक्षित करके की गई है जो कि उसकी निर्यात अर्थव्यवस्था का 10 प्रतिशत है." उन्होंने साथ ही ईरान का समर्थन करने वाले अन्य देशों को भी चेतावनी देते हुए कहा, "हम अन्य देशों से भी यह कहना चाहते हैं कि ईरान के इस्पात और अन्य धातुओं को अपने बंदरगाहों पर न आने दें, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

ट्रंप ने अपने आदेश में यह भी कहा कि ईरान धातुओं के निर्यात से मिलने वाली रकम को बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद, आतंकी गुटों और उनके नेटवर्क को मदद देने और सैन्य विस्तार के लिए इस्तेमाल कर सकता है. ट्रंप द्वारा ये नए प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा ईरान सरकार की 2015 परमाणु समझौते के तहत अपनी कुछ अपनी प्रतिबद्धताओं को निलंबित करने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आई है.