अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसानों के लिए 19 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने किसानों को बड़ी राहत दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने किसानों के लिए 19 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है. ट्रंप ने यह घोषणा कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में छाई आर्थिक मंदी के बीच किसानों की मदद के तौर पर की है. कोरोना संकट के कारण अमेरिकी किसानों की हालत भी खराब चल रही थी. डोनाल्ड ट्रंप की यह घोषणा अमेरिकी किसानों को बड़ी राहत देने वाली खबर है. कोरोना वायरस के प्रकोस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका शीर्ष पर है.

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. COVID-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है. इटली में कोरोना वायरस के कारण 22 हजार से अधिक लोगों की जान गई है. स्पेन में 19 हजार से अधिक और फ्रांस में 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया अमेरिका में लॉकडाउन खोलने का थ्री फेज प्लान, गवर्नर लेंगे आखिरी फैसला.  

इससे पहले अमेरिका ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी है. विदेश विभाग ने गुरुवार को बताया कि इस धनराशि का प्रभावित लोगों की देखभाल, समुदायों को आवश्यक जन स्वास्थ्य संदेश देने में और निगरानी मजबूत करके इस वायरस को फैलने से रोकने में भारत की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में लॉकडाउन खोलने के लिए थ्री फेज प्लान साझा किए हैं. हालांकि अमेरिका में कहां और कब लॉकडाउन खुलेगा इसके बारे में आखिरी फैसला गवर्नर लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने 'ओपनिंग अप अमेरिका' (Opening up America) नामक एक डॉक्यूमेंट को गवर्नरों के साथ शेयर किया. इस डॉक्यूमेंट में गवर्नरों को विस्तार से अमेरिका में लॉकडाउन खोलने के लिए थ्री फेज प्लान के बारे में बताया गया है.