डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया अमेरिका में लॉकडाउन खोलने का थ्री फेज प्लान, गवर्नर लेंगे आखिरी फैसला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है. अमेरिका (America) भी इस महामारी से पस्त है. अमेरिका में इस समय सबसे अधिक कोरोना संक्रमित लोग हैं. कोरोना से सबसे अधिक मौते भी अमेरिका में हुई हैं. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका में लॉकडाउन खोलने के लिए थ्री फेज प्लान साझा किए हैं. हालांकि अमेरिका में कहां और कब लॉकडाउन खुलेगा इसके बारे में आखिरी फैसला गवर्नर लेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन संघीय दिशानिर्देश जारी कर रहा है. इन दिशानिर्देशों के अनुसार गवर्नर अपने-अपने राज्यों में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से खोल सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने 'ओपनिंग अप अमेरिका' (Opening up America) नामक एक डॉक्यूमेंट को गवर्नरों के साथ शेयर किया. इस डॉक्यूमेंट में गवर्नरों को विस्तार से अमेरिका में लॉकडाउन खोलने के लिए थ्री फेज प्लान के बारे में बताया गया है. राज्यों में लॉकडाउन खोलने से पहले वहां कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखा जाएगा. इस डॉक्यूमेंट के अनुसार किसी भी फेज का लॉकडाउन खोलने के लिए उस राज्य को अपने यहां संक्रमित लोगों की संख्या और पॉजिटिव मामलों में गिरावट दर्ज करानी होगी.

इस डॉक्यूमेंट के अनुसार शुरूआत में जब लॉकडाउन खोलने के बाद भी लोगों को  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर 10 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे. कमजोर और बीमार लोगों को सार्वजनिक जगहों पर आने की इजाजत नहीं होगी. वहीं गैरजरुरी यात्रा की भी मनाही होगी.

इसके अलावा लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना होगा. इसके साथ ही बार और जिम के संचालकों को भी ओपनिंग की इजाजत तभी दी जाएगी जब वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़ को मैनेज कर पाएंगे. गौरतलब है कि कोरोना के सबसे अधिक मामले इस समय अमेरिका से सामने आ रहे हैं. अमेरिका में अब तक 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं इसके कारण 32 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.