Gaza Hospital Attack: गाजा अस्पताल हमले पर जो बाइडेन ने इजरायल को दिया क्लीन चिट, फिर इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन?
(Photo : X)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे. बाइडेन ऐसे समय पर इजरायल गए हैं जब हमास और इजरायल बीते कई दिनों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस युद्ध में अभी तक चार हजार से ज्यादा लोगों के मारे जानें की खबर है और 10 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति का इजरायल का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है. Israel-Hamas War: हमास ISIS से भी अधिक खतरनाक; तेल अवीव में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

गाजा अस्पताल हमले पर जो बाइडेन ने इजरायल को क्लीन चिट दिया है. इज़राइल में अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने पुष्टि की कि गाजा अस्पताल पर बमबारी, जिसमें 500 से अधिक नागरिक और बच्चे मारे गए थे, हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादियों द्वारा अपने ही लोगों पर किया गया था. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि 'इजरायल के पीछे खड़ा है अमेर‍िका'.

हमास और इजरायल में जारी युद्ध के बीच गाजा पट्टी के अल-अहली अरब अस्पताल में हुए ब्लास्ट में 500 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीन ने दावा किया है कि यह अस्पताल इजरायली एयरस्ट्राइक की चपेट में आया है. जबकि इजरायल ने इन आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए एक रॉकेट के मिस फायर होने की वजह से हादसा हुआ.

गाजा पट्टी में अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गाजा के अल अहली अस्पताल में हुए हमले पर दुख जताया और इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.