US Iran Tussle: इराक की राजधानी बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में बुधवार को दो रॉकेट आकर गिरे. इस इलाके में अमेरिकी मिशन समेत अन्य देशों के दूतावास स्थित हैं. सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी दी. इस हमले के लगभग 24 घंटे पहले तेहरान ने इराकी अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए थे.उन अड्डों पर अमेरिकी बल और गठबंधन बल ठहरे हुए थे.
सैन्य अड्डों पर हमले ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का अमेरिका से बदला लेने के लिए किए गए थे. ग्रीन जोन में हमले के बाद सुरक्षा सायरन बजने लगे. बहरहाल, बहरहाल, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की ये हमला किसने किया है.
Iraqi military says two Katyusha rockets fell inside Baghdad's Green Zone, no casualties: Reuters https://t.co/W3O9KjZLWq
— ANI (@ANI) January 8, 2020
इस बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया को संबोधित किया जिसमे उन्होंने कहा कि ईरान के मिसाइल हमले से उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रंप ने कहा कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान को परमाणु हथियार रखने की इजाजत कभी नहीं दी मिलेगी.