इराक: बगदाद में उच्च सुरक्षा वाले इलाके में रॉकेट से दो हमले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: ANI)

 US Iran Tussle: इराक की राजधानी बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में बुधवार को दो रॉकेट आकर गिरे. इस इलाके में अमेरिकी मिशन समेत अन्य देशों के दूतावास स्थित हैं. सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी दी. इस हमले के लगभग 24 घंटे पहले तेहरान ने इराकी अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए थे.उन अड्डों पर अमेरिकी बल और गठबंधन बल ठहरे हुए थे.

सैन्य अड्डों पर हमले ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का अमेरिका से बदला लेने के लिए किए गए थे. ग्रीन जोन में हमले के बाद सुरक्षा सायरन बजने लगे. बहरहाल,  बहरहाल, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की ये हमला किसने किया है.

इस बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया को संबोधित किया जिसमे उन्होंने कहा कि ईरान के मिसाइल हमले से उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रंप ने कहा कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान को परमाणु हथियार रखने की इजाजत कभी नहीं दी मिलेगी.