राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार पर की यह बड़ी मांग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-Getty)

वॉशिगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार और चीनी उत्पादों पर शुल्क वृद्धि के दूसरे दौर को स्थगित करने के अपने फैसले का हवाला देते हुए बीजिंग (Beijing) से सभी अमेरिकी कृषि उत्पादों पर से शुल्क तत्काल हटाने को कहा है.

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मैंने चीन से हमारे कृषि उत्पादों (गोमांस, सुअर का मांस आदि) पर से सभी शुल्क इस तथ्य के आधार पर हटाने को कहा है कि हम व्यापार वार्ता में अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं."

यह भी पढ़ें: भारत और पाक के बीच तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘अच्छी खबर’, संघर्ष खत्म होने की उम्मीद, देखें Video

उन्होंने साथ ही कहा, "मैंने एक मार्च को उनके उत्पादों पर शुल्क की दूसरी किश्त को बढ़ाकर 25 प्रतिशत नहीं किया. यह हमारे महान किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है."