US Mistakenly Transferred Funds to Taliban: अमेरिकी सरकार की एक बड़ी गलती सामने आई है, जहां तालिबान को गलती से 239 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ रुपये) की सहायता राशि भेज दी गई. यह रकम आतंकवाद-निरोधी अभियान के तहत दी गई थी, लेकिन सरकार की ही विफलताओं के कारण यह पैसा गलत हाथों में चला गया. इस बात का खुलासा अमेरिकी सरकार के एक निगरानीकर्ता, स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल फॉर अफगानिस्तान रिकंस्ट्रक्शन (SIGAR) द्वारा 2024 में जारी की गई रिपोर्ट में हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान को यह राशि 29 अलग-अलग ग्रांट्स के जरिए प्राप्त हुई. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने अफगानिस्तान में अपने आतंकवाद-निरोधी साझेदारों की जांच-पड़ताल में गंभीर चूक की. इसी चूक के कारण यह भारी रकम तालिबान के हाथों में पहुंच गई.
United States government mistakenly transferred $239,000,000 to the Taliban. pic.twitter.com/WqJhgjzF86
— BRICS News (@BRICSinfo) August 27, 2024
यह फंड स्टेट डिपार्टमेंट की "डेमोक्रेसी, ह्यूमन राइट्स, एंड लेबर" और "इंटरनेशनल नारकोटिक्स एंड लॉ एनफोर्समेंट अफेयर्स" नामक विभागों से आए थे. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि इन विभागों ने अपने आतंकवाद-निरोधी साझेदारों की जांच के लिए उचित रिकॉर्ड नहीं रखे, जिससे यह बड़ी गलती हुई.
इस घटना से अमेरिका की सुरक्षा और जांच प्रणालियों की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. यह घटना अमेरिकी सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक खामियों का एक और उदाहरण है, जिससे न केवल अमेरिका की छवि को नुकसान हुआ है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई को भी कमजोर किया है.