वॉशिंगटन : अमेरिका (America) और चीन (China) के शीर्ष वार्ताकारों ने दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को सुलझाने के लिए मंगलवार को फोन पर बातचीत की. अमेरिका ने चीन पर अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकरने के आरोप लगाए थे जिसके बाद मई में दोनों देशों के बीच बातचीत बंद हो गई थी.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर शुल्क में वृद्धि की थी, जिसके कारण विवाद और बढ़ गया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जापान में 29 जून को जी 20 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी और वार्ता पुन: आरंभ करने पर सहमति जताई थी.
यह भी पढ़ें : व्यापार युद्ध भारत के लिए एक बड़ा अवसर, अमेरिका और चीन को 350 उत्पादों का कर सकता है निर्यात
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और व्यापार प्रतिनिधि रोबर्ट लाइटिजर ने चीन के उप प्रधानमंत्री लियु हे और वाणिज्य मंत्री झोंग शान से मंगलवार को बातचीत की. व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुदलोव ने संवाददाताओं से कहा कि वार्ता ‘‘रचनात्मक रही’’ लेकिन इसके बारे में ‘‘विस्तार से बताना जल्दबाजी होगी’’.