UN में मिली करारी हार के बाद बौखलाए पीएम इमरान खान, स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी की छीनी कुर्सी, मुनीर अकरम पर जताया भरोसा
मलीहा लोधी ( फोटो क्रेडिट- IANS)

पाकिस्तान को दुनिया के हर मंच पर जम्मू-कश्मीर के मसले पर मुंह पर खानी पड़ी है. इससे पीएम इमरान खान बौखला गए हैं. पाकिस्तान ने मलीहा लोधी को हटाकर मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र में देश का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका से लौटे हैं जहां उन्होंने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. पाकिस्तान को UN के मंच पर काफी कुछ झेलना पड़ा, जिसकी वजह से ये एक्शन हुआ है. राजदूत मुनीर अकरम को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में डॉ मलीहा लोधी की जगह पाकिस्तान का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.

बता दें कि मलीहा लोधी ने कई ऐसी गलतियां कि हैं जिससे पूरे पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ा है, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने बड़ी चूक करते हुए ट्विटर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 'विदेश मंत्री' लिख दिया था. मलीहा लोधी ने ट्वीट किया था, प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट के साथ दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक की एक तस्वीर भी साझा की थी. जिसके बाद जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया या तो अपनी गलती के लिए मांफी भी मांगी.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने चली नई चाल, करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के लिए मनमोहन सिंह को बुलाया, PM मोदी पर सस्पेंस.

इमरान के स्वागत में डेढ़ फुट का रेड कारपेट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच थे. जहां इमरान खान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ बैठक सहित अन्य गतिविधियों में शामिल होना था लेकिन अमेरिका में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की धूम मची हुई है तो वहीं इसके विपरीत पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को यहां भी बेइज्जती का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर इमरान खान का स्वागत करने एक भी अमेरिकी अधिकारी नहीं पहुंचा. उनके नेताओं ने ही किया उनका स्वागत और डेढ़ फूट का रेड कारपेट बिछाया था.

कश्मीरी बता कर पेश किया था फिलस्तीनी लड़की की तस्वीर

मलीहा लोधी ने भी संयुक्त राष्ट्र में दावा किया था कि भारत कश्मीरी लोगों पर अत्याचार कर रहा था. इसके साथ उन्होंने सबूत के तौर पर एक तस्वीर भी दुनिया को दिखाया था. लेकिन यहां भी पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई. दरअसल मलीहा लोधी ने सबूत के तौर पर जो झूठी तस्वीर पेश की थी, वो एक फिलस्तीनी लड़की की थी. जिसे उन्होंने कश्मीरी बता दिया था लेकिन बाद में पोल खुल ही गई। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई.