Ukraine Plane: काबुल में हाईजैक हुआ नागरिकों को रेस्क्यू करने पहुंचा यूक्रेन का विमान? ईरान ने किया ये दावा
विमान/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचे यूक्रेन के एक विमान को हाईजैक कर लिया गया है. यूक्रेन सरकार के मंत्री ने मंगलवार को यह दावा किया है. मंत्री के मुताबिक, रविवार को ये विमान हाईजैक किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया. यूक्रेन सरकार में डिप्टी विदेश मंत्री Yevgeny Yenin ने बताया कि रविवार को हमारे प्लेन को अज्ञात लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है. मंगलवार को इस विमान को ईरान ले जाया गया है, जिसमें अज्ञात लोग हैं.

यूक्रेन के दावे के बाद ईरान के मंत्री अब्बास असलानी ने दावा किया कि ये विमान नॉर्थ ईस्ट ईरान के मशहाद एयरपोर्ट पर आया था, लेकिन ये रिफ्यूलिंग के बाद यूक्रेन के लिए रवाना हो गया था और कीव एयरपोर्ट पर लैंड भी कर गया था. रूसी मीडिया आउटलेट इंटरफेक्स ने कहा है कि यूक्रेन ने अफगानिस्तान में किसी भी यूक्रेनी विमान के हाईजैक होने से इनकार किया है.

हाइजैक नहीं हुआ विमान

दरअसल, यूक्रेन के मंत्री ने कहा, 'पिछले रविवार को कुछ लोगों द्वारा हमारे विमान को हाईजैक कर लिया गया. मंगलवार को ये विमान हम से गायब कर दिया गया. न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि यूक्रेनी लोगों को एयरलिफ्ट करने के बजाय विमान में सवार कुछ लोग इसे ईरान ले गए.

यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री के मुताबिक, हाईजैकर्स हथियारों से लैस थे. उन्होंने कहा हमारी तीन अन्य एयरलिफ्ट प्रयास सफल नहीं हो पाए, क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए.