When Will COVID-19 Vaccine be Available? ब्रिटेन टास्कफोर्स की चीफ केट बिंघम ने कहा- क्रिसमस से पहले आ सकती है कोरोना की वैक्सीन
वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

लंदन: दुनियाभर के लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का इंतजार है. कोरोना वायरस वैक्सीन कब उपलब्ध होगी, हर कोई यही सवाल पूछ रहा है. इस बीच ब्रिटेन (UK) की कोरोना वायरस वैक्सीन टास्कफोर्स की चीफ केट बिंघम (Kate bingham) ने कहा, "ब्रिटेन में क्रिसमस के पहले सीमित संख्‍या में लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन दी जा सकती है." उन्होंने कहा, इस बात की संभावना है कि वैक्‍सीन रोलआउट क्रिसमस के पहले शुरू हो सकता है, हालांकि औपचारिक लांच 2021 की शुरुआत में ही होने की उम्‍मीद है.

केट बिंघम ने कहा, "हो सकता है कि कोरोना वैक्सीन सभी उम्र के लोगों पर असरकारक न हो. संभावना है कि पहले चरण में जो वैक्सीन लोगों तक पहुंचेगी वो परफेक्ट नहीं होगी, उसमें कमियां होंगी और हो सकता है कि ये सभी लोगों के लिए कारगर साबित न हो." Covid-19 Vaccine Availability: कोरोना की वैक्सीन कब होगी उपलब्ध के सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब.

केट बिंघम ने द लांसेट मेडिकल जर्नल (The Lancet medical journal) से बातचीत में कहा, 'हमें नहीं पता कि वैक्सीन कब तक बनेगी और ये कभी बन भी पाएगी या नहीं. हमें जरुरत से ज्यादा सकारात्मकता में में नियमों में ढील देने की कोई जरूरत नहीं है, ये अभी खतरनाक है.

लैंसेट जर्नल से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली जनरेशन की वैक्सीन में यकीनन कुछ खामियां होंगी, हमें इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि ये वैक्सीन सिम्पटम को घटाएगी न कि बीमारी का पूरी तरह इलाज करने में सक्षम होगी. केट बिंघम ने कहा कि वैक्सीन बन भी गयी तो उसे सब तक पहुंचाना एक बड़ा चैलेंज होगा और कोरोना जैसी बीमारियों में इनके बार-बार फैलने का खतरा बना रहेगा.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को कहा कि परीक्षण के लिए जिन लोगों को भी उसकी कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है, उनमें मजबूत प्रतिरक्षा विकसित हुई है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन विकसित कर रही है. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंड्र्यू पोलार्ड ने हाल ही में एकरिसर्च कांफ्रेंस में कहा कि सकारात्मक नतीजे मिले हैं. हालांकि, परीक्षण के शुरुआती नतीजों को आधिकारिक तौर पर अभी जारी नहीं किया गया है.