Kimberly Cheatle Resigns: US सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किंबरले चीटल ने दिया इस्तीफा, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में चूक के बाद छोड़ा पद
Kimberly Cheatle-Donald Trump (Photo WC)

Kimberly Cheatle Resigns: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबरले चीटल ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चीटल ने एक दिन पहले ही सोमवार को उन्होंने सांसदों के सामने स्वीकार किया था कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास, 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को गोली मारे जाने की घटना के बाद से ‘सबसे गंभीर’ सुरक्षा चूक है. वहीं आगे चीटल ने कहा कि सीक्रेट सर्विस का मिशन हमारे देश के नेताओं की सुरक्षा करना है. 13 जुलाई को हम इसमें असफल रहे. जिसे लेकर उन्हें दुख है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप  पर पिछले हप्ते चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ. इस हमले में ट्रंप हालांकि  बाल-बाल बच गए, लेकिन  गोली उनके कान को छूते हुए जरूर गई. जिससे उनके कान से खून बहने लगे.  पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर फायरिंग के बाद पूरी दुनिया में अमेरिका की सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की नाकामी को लेकर सवाल उठने लगे. लोग सवाल पूछ रहे थे कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के रहते हुए कैसे सुरक्षा में चूक हो गई. यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले बंदूकधारी ने रैली से पहले कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाया था: अधिकारी

किंबरले चीटल ने दिया इस्तीफा:

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में चूक के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किंबरले चीटल पर सवाल उठ रहे थे. लोगों का कहना था कि सुरक्षा में चूक के पीछे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस है. इसलिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किंबरले चीटल अपने पद से इस्तीफा दें.

चीटल  2022 से सीक्रेट सर्विस को कर रही थी लीड:

बता दें कि चीटल सितंबर 2022 से सीक्रेट सर्विस को लीड कर रही हैं और जेम्स एम मरे (मई 2019-सितंबर 2022) की जगह लेने वाली इसकी 27वीं निदेशक हैं. वह 1995 में सेवा में शामिल हुईं