कनाडा में आग लगने से दो गिरजाघर जलकर खाक हुए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

‘रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस’ (आरसीएमपी) ने बताया कि गश्त पर निकले अधिकारियों ने पेंटिक्टन इंडियन बैंड रिजर्व (Penticton Indian Band Reserve) के ‘सेक्रेड हार्ट चर्च’ से सोमवार सुबह आग की लपटें निकलती देखी. अधिकारियों के घटनास्थल तक पहुंचने तक पूरे गिरजाघर में आग फैल गई थी. इसके दो घंटे से भी कम समय बाद ब्रिटिश कोलंबिया के ऑलिवर में आरसीएमपी को ‘सेंट जॉर्जी चर्च’ में आग लगने की जानकारी मिली. यह गिरजाघर ओसोयूस इंडियन बैंड रिजर्व में स्थित है.

आरसीएमपी ने बताया कि दोनों गिरजाघर जलकर खाक हो गए हैं और जांचकर्ता मामले की जांच कर रहे हैं. यह भी पढ़ें :America: अमेरिका में 150 दिन में 30 करोड़ टीके लगाए गए- बाइडन

सर्जेंट जैसन बायदा ने एक बयान में कहा कि आरसीएमपी हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच करेगा. सभी तथ्यों तथा सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हम अभी कोई कयास नहीं लगाना चाहते हैं.