त्रिपोली: लीबिया (Libya) के मिसराता के समुद्र (Sea) में एक रबड़ की नौका पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (International Organization for Migration) का कहना है कि भूमध्यसागर (Mediterranean Sea) में तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है. इस दुर्घटना में 10 लोगों को बचाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के मुताबिक, तीन लोग अभी भी लापता हैं. आईओएम के फिजिशियन (Physician) मोहम्मद अबुगलिया (Mohammad Abuglia) ने कहा, "समुद्र में कई दिनों तक फंसे रहने की वजह से पीड़ित डिहाइड्रेशन (Dehydration) और थकावट से जूझ रहे हैं. वे ट्रॉमा में हैं, कुपोषित हैं."
यह भी पढ़ें: दुनिया के क्रूर तानाशाह जिनकी सच्चाई हर कोई जानना चाहेगा, किम जोंग भी है शामिल
आईओएम का कहना है कि इनमें से चार की हालत बहुत खराब है और उन्हें तुरंत मेडिकल इलाज के लिए त्रिपोली के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है.