सीरिया के खिलाफ तुर्की ने शुरू किया मिलिट्री ऑपरेशन 'Spring Shield'
तुर्की और सीरिया आमने-सामने ( फोटो क्रेडिट- IANS)

सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले के बाद से तुर्की और सीरिया दोनों ही देश आमने-सामने आ गए हैं. मामला गरमा गया है. वहीं अब तुर्की ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन 'Spring Shield' शुरू किया है. दरअसल सीरिया के हमले में तकरीबन 33 तुर्क सैनिकों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पलटवार करते हुए तुर्की ने सीरिया सेना पर हमला किया था. इस हमले में तुर्की ने दावा किया था कि उन्होंने सीरिया के तकरीबन 46 सैनिकों को मार गिराया है. बशर-अल-असद सरकार को सीरिया में रूस का समर्थन हासिल है. जबकि तुर्की विद्रोही धड़े का समर्थन कर रहा है.

बता दें कि इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शनिवार को हजारों शरणार्थियों को यूरोप जाने देने की धमकी दी थी और आगाह किया था कि सीरिया में तुर्की के दर्जनों सैनिकों के मारे जाने के बाद दमिश्क को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. अंतरराष्ट्रीय प्रवास संगठन (आईओएम) ने शनिवार को कहा कि करीब 13,000 शरणार्थी तुर्की-यूनान सीमा पर एकत्रित हैं. इससे पहले यूनान पुलिस की कई हजारों शरणार्थियों से उस समय झड़प हुई थी जब शरणार्थियों ने सीमा पार से आंसू गैस दाग रहे सुरक्षाबलों पर पथराव किया था. यह भी पढ़ें:- इदलिब में तुर्की ने किया ड्रोन हमला, 26 सीरियाई सैनिकों की मौत.

इस बीच, तुर्की और रूस ने तनाव कम करने के लिए बातचीत की. तुर्की के सैनिकों पर हवाई हमले के बाद यह तनाव पैदा हो गया जिससे व्यापक युद्ध छिड़ने और यूरोप के लिए नया शरणार्थी संकट पैदा होने का भय उत्पन्न हो गया. तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने पिछले चार दिनों में 14 गांवों और कस्बों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें सराकिब शहर भी शामिल है. ( एजेंसी इनपुट)