वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का प्रशासन छूट का विस्तार करते हुए ईरान परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने वालो देशों को ईरान के साथ असैन्य परमाणु परियोजनाओं में भाग लेने की इजाजत दे दी है. यह जानकारी विदेश विभाग ने दी. विभाग द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अमेरिका छूटों का विस्तार करेगा.
जो 2015 में ईरान के साथ समझौता करने वाले देशों को प्रतिबंधों का सामना करने के डर के बिना ईरान में तीन स्थलों पर अनुसंधान करने और असैन्य परमाणु परियजोनाओं से संबंधित काम करने की अनुमति देता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ईरान के रेवल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित करता है: डोनाल्ड ट्रंप
सीएनएन के मुताबिक, छूट को हालांकि 180 दिनों से घटाकर 90 कर दिया जाएगा और विदेश विभाग प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा कि "मौजूदा रिएक्टर यूनिट से परे ईरान के बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र का विस्तार करने में सहायता स्वीकार्य हो सकती है." अरक और फोडरे के साथ बुशहर उन तीन संयंत्रों में से एक है जिसे छूट मिली है.