बीजिंग: चीन (China) की वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) अब हांगकांग (Hong Kong) में अपनी सेवाएं बंद कर रहा है. चाइनीज एप ने एक बयान में कहा कि वह एक दिन के अंदर हांगकांग में अपना कारोबार समेट रहा है. चीन द्वारा हांगकांग पर थोपे गए नए कानून (New National Security Law) के मुताबिक वहां इंटरनेट पर सेंसर लग गया है. जिस वजह से कई विदेशी ऐप हांगकांग से वापसी कर रही है.
एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के कारण टिकटॉक को हांगकांग में निलंबित कर दिया गया है. टिकटॉक पर मालिकाना हक रखने वाली चीन की बाइटडांस लिमिटेड का है. इसके अलावा हांगकांग में फेसबुक ने भी कारोबार बंद कर दिया है. TikTok सहित 59 चायनीज ऐप पर भारत सरकार ने लगाया बैन, रोक लगाने के पीछे बताई यह वजह
इससे पहले हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के प्रमुख अधिकारियों ने हांगकांग में चीन के कानून को पूरी तरह से लागू करने की बात कही है. अधिकारियों ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के कानून और 'एक देश, दो व्यवस्था' नीतिगत व्यवस्था में सुधार के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. उन्हें विश्वास है कि इस कानून को पूरी तरह से समझने के बाद हांगकांग के लोगों को निश्चित रूप से हांगकांग के भविष्य पर अधिक विश्वास होगा.
उधर, चीनी कानून से हांगकांग में लोग भड़के हुए है. कई जगह प्रदर्शन की भी खबरे आ रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. दरअसल चीन नए कानून के जरिए हांगकांग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाना चाहता है. हांगकांग पर कब्जा करने के लिए चीन लंबे समय से भरसक प्रयास कर रहा है.