
Donald Trump Attack Predict? शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पेंसिल्वेनिया में हुई रैली के दौरान गोलीबारी की घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप को गोली से निशाना बनाने की कोशिश तब हुई जब वह पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप ने कहा है कि उनके दाएं कान के ऊपरी हिस्से पर गोली लगने से वो घायल हुए हैं.
दुनिया के नेताओं ने इस हिंसा की घटना पर अपनी घोर निंदा की है, लेकिन X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ लोगों ने इस घटना को द सिम्पसन्स नामक प्रसिद्ध कार्टून शो से जोड़कर हंसी-मजाक करने की कोशिश की. बता दें कि द सिम्पसन्स अपनी अजीबोगरीब भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है.
यह सब तब शुरू हुआ जब एक यूजर ने दावा किया कि द सिम्पसन्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.
Simpsons got some explaining to do #trump shot
Can't make this stuff up pic.twitter.com/VyJiDeIuGc
— BitcoinMusic (@ayewaken) July 13, 2024
X यूजर 1 - इस एपिसोड के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यूजर ने कहा, "सिम्पसन्स को कुछ समझाने की ज़रूरत है."
NO WAY THE SIMPSONS PREDICTED DONALD TRUMP GETTING SHOT pic.twitter.com/wwFN3uhAOB
— † (@2teenx) July 13, 2024
X यूजर 2 - "द सिम्पसन्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर गोली लगने की भविष्यवाणी कैसे कर ली?"
The Simpsons actually predicted Donald Trump's assassination attempt 😲 pic.twitter.com/om3E2AweMj
— H ⚽🔭☠️ (@OrangeMentosSzn) July 13, 2024
X यूजर 3 - कुछ यूजर्स इस बात से हैरान थे कि द सिम्पसन्स ने "वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप के हत्या प्रयास की भविष्यवाणी की थी."
The Simpsons predicted Trump would get assassinated, but were they right again! pic.twitter.com/SwlpMLJhWG
— Jo Joe (@JoUncompromised) July 13, 2024
हमले के बाद अपने पहले बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में घुस गई. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक ज़ोर से सीटी की आवाज़ सुनी, गोली चलने की आवाज़ आई और तुरंत मुझे लगा कि गोली त्वचा से फाड़ कर गुजर रही है."
द सिम्पसन्स के भविष्य कहनेवाला होने का यह पहला उदाहरण नहीं है. इस शो ने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की भविष्यवाणियाँ की हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह घटना वास्तव में एक संयोग है या फिर द सिम्पसन्स वास्तव में भविष्य देख सकता है.