दुबई : दुबई में गुरुवार को हुए भयावह बस हादसे का शिकार बने भारतीयों के शवों को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई. एक अधिकारी ने गल्फ न्यूज को बताया कि एयर इंडिया की उड़ान में अंतिम तीन शवों को भेजे जाने के साथ 11 भारतीयों को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी हुई. विमान रविवार को दुबई से तड़के 3.39 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ.
इस बीच, सबसे कम उम्र की पीड़िता 22 वर्षीय रोशनी मूलचंदानी के परिवार ने शनिवार शाम को जेबेल अली क्रेमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया. मस्कट-दुबई बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मरने वाले 17 लोगों में से 12 की पहचान भारतीय नागरिक के रूप में हुई थी. बस में 31 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें : दुबई में हुए बस हादसे में मरने वाले 17 लोगों में आठ भारतीय शामिल, नौ लोग गंभीर रूप से घायल
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने शनिवार सुबह गल्फ न्यूज को बताया था कि भारतीयों के शवों को एयर इंडिया द्वारा उन मामलों में स्वेदश निशुल्क भेजा जाएगा, जहां नियोक्ता खर्च वहन नहीं कर रहे हैं. वाणिज्य दूतावास ने निशुल्क यात्रा दस्तावेज जारी किए थे और उन मामलों में भी खर्च करने की पेशकश की थी जहां परिवारों को मदद की आवश्यकता थी.