Bangladesh: बांग्लादेश में शहीद हुए भारतीयों के सम्मान में पहले स्मारक के निर्माण की आधारशिला रखी गई
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo: Twitter)

ढाका, 27 मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) तथा बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने 1971 के बांग्लादेश (Bangladesh) के मुक्ति संग्राम में जान गंवाने वाले भारतीयों के सम्मान में बनने वाले पहले स्मारक की शनिवार को संयुक्त रूप से आधारशिला रखी.

कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) फैलने के बाद पहली बार पहली विदेश यात्रा पर बांग्लादेश आए मोदी ने घोषणा की कि भारत मुक्ति संग्राम में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किये गए सैन्य उपकरण बांग्लादेश के संग्रहालयों के लिए दान करेगा. भारतीय शहीदों की याद में बनने जा रहे इस पहले स्मारक का निर्माण आशुगंज कस्बे में किया जाएगा. यह भी पढ़ें : West Bengal: पहले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 10 लोग गिरफ्तार

दोनों पड़ोसी देशों ने छह दिसंबर को मैत्री दिवस के तौर पर मनाने का भी फैसला लिया है. इसी दिन भारत ने बांग्लादेश को एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता दी थी. भारत बांग्लादेश को मान्यता देने वाला पहले देशों में एक था.