नेपाल में प्रांतीय असेंबली और मंत्रालय के सामने संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, बम डिस्पोजल टीम मौके पर मौजूद

नेपाल (Nepal) में भीषण राजनीतिक संकट के बीच सुदुरपश्चिम प्रांत (Sudurpashchim Province) के तीन मंत्रालयों और प्रांतीय असेंबली बिल्डिंग के सामने कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई है. मौके पर नेपाल पुलिस और बम डिस्पोजल टीम के साथ ही सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद है.

नेपाल में प्रांतीय असेंबली और मंत्रालय के सामने संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, बम डिस्पोजल टीम मौके पर मौजूद

नेपाल (Nepal) में भीषण राजनीतिक संकट के बीच सुदुरपश्चिम प्रांत (Sudurpashchim Province) के तीन मंत्रालयों और प्रांतीय असेंबली बिल्डिंग के सामने कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई है. मौके पर नेपाल पुलिस और बम डिस्पोजल टीम के साथ ही सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद है.

विदेश Dinesh Dubey|
नेपाल में प्रांतीय असेंबली और मंत्रालय के सामने संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, बम डिस्पोजल टीम मौके पर मौजूद
नेपाल पुलिस (Photo Credits: PTI)

काठमांडू: नेपाल (Nepal) में भीषण राजनीतिक संकट के बीच सुदूरपश्चिम प्रांत (Sudurpashchim Province) के तीन मंत्रालयों और प्रांतीय असेंबली बिल्डिंग के सामने कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई है. मौके पर नेपाल पुलिस और बम डिस्पोजल टीम के साथ ही सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद है. फिलहाल संदिग्ध वस्तु को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नेपाल पुलिस के हवाले से बताया कि सुदूरपश्चिम प्रांत में तीन मंत्रालयों और प्रांतीय असेंबली बिल्डिंग के सामने तीन संदिग्ध वस्तु रखे होने की सूचना से मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस और बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुला लिया गया है. इस घटना के बाद धनगढ़ी (Dhangadhi) में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. घटनास्थल पर तैनात बम निरोधक टीम फिलहाल संदिग्ध वस्तु की जांच कर रही है. सीमा पर नेपाल पुलिस की गोलीबारी में एक भारतीय घायल

उल्लेखनीय है कि नेपाल की आंतरिक राजनीति में चीन का हस्तक्षेप और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भारत के प्रति शत्रुता ने सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में शीर्ष नेतृत्व को एक-दूसरे के मुकाबले में ला खड़ा किया है. इनके बीच के मतभेदों को हल करने के लिए आठवीं बार की गई वार्ता भी गुरुवार को बेनतीजा रही. नेपाली मीडिया ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री के बलुवतार स्थित निवास पर हुई बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं माधव कुमार नेपाल, पुष्प कमल दहल और प्रधानमंत्री ओली के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change