काठमांडू: नेपाल (Nepal) में भीषण राजनीतिक संकट के बीच सुदूरपश्चिम प्रांत (Sudurpashchim Province) के तीन मंत्रालयों और प्रांतीय असेंबली बिल्डिंग के सामने कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई है. मौके पर नेपाल पुलिस और बम डिस्पोजल टीम के साथ ही सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद है. फिलहाल संदिग्ध वस्तु को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नेपाल पुलिस के हवाले से बताया कि सुदूरपश्चिम प्रांत में तीन मंत्रालयों और प्रांतीय असेंबली बिल्डिंग के सामने तीन संदिग्ध वस्तु रखे होने की सूचना से मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस और बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुला लिया गया है. इस घटना के बाद धनगढ़ी (Dhangadhi) में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. घटनास्थल पर तैनात बम निरोधक टीम फिलहाल संदिग्ध वस्तु की जांच कर रही है. सीमा पर नेपाल पुलिस की गोलीबारी में एक भारतीय घायल
Nepal: "3 suspicious objects found in front of 3 Ministries & Provincial Assembly building of Sudurpashchim Province. Security in Dhangadhi has been tightened following the incident. Bomb disposal team deployed at the spot", says Nepal Police
— ANI (@ANI) July 21, 2020
उल्लेखनीय है कि नेपाल की आंतरिक राजनीति में चीन का हस्तक्षेप और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भारत के प्रति शत्रुता ने सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में शीर्ष नेतृत्व को एक-दूसरे के मुकाबले में ला खड़ा किया है. इनके बीच के मतभेदों को हल करने के लिए आठवीं बार की गई वार्ता भी गुरुवार को बेनतीजा रही. नेपाली मीडिया ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री के बलुवतार स्थित निवास पर हुई बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं माधव कुमार नेपाल, पुष्प कमल दहल और प्रधानमंत्री ओली के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी है.