Surgical Strike 2: एयर स्ट्राइक पर पाक आर्मी का बड़ा सवाल, पूछा- कहां है मारे गए 300 लोगों का खून? भारत को दी हैरान करने वाला जवाब देने की गीदड़भभकी
पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर (Photo Credits: Twitter/@OfficialDGISPR)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सबसे बड़े आतंकी कैंप (Terrorist Camp) पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान लगातार टिप्पणी कर रहा है. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के मीडिया विंग इंटर सर्विसेट पब्लिक रिलेशन (ISPR) की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पाक आर्मी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि इसका जवाब अपने पसंद के स्थान और समय पर दिया जाएगा. पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर (Mejor General Asif Gafoor)  ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम आपको सरप्राइज देंगे और हमारा जवाब हैरान कर देने वाला होगा. कृपया इंतजार करें.

इसके साथ ही पाक सेना के मेजर जनरल ने यह सवाल किया है कि अगर भारत ने एयर स्ट्राइक करके 300 लोगों को मार गिराया है तो उनका खून कहां है? अगर उन्होंने 10 को भी मारा होता तो क्या घटना स्थल पर उनका खून नहीं होता? क्या उनके अंतिम संस्कार नहीं होते? भारत को गीदड़भभकी देते हुए पाक सेना ने कहा कि आप हमला नहीं कर सकते, केवल घुसपैठ कर सकते हैं. आप हमें कभी नहीं चौंका पाएंगे, बल्कि हमारा जवाब आपके लिए चौंकाने वाला होगा.

गफूर का कहना है कि उनका जवाब पॉलिटिकल, मिलिट्री या अन्य किसी भी तरह का हो सकता है. भारत ने गैर जरूरी आक्रामकता अपनाई, जिसका जवाब पाकिस्तान अपनी पसंद के स्थान और समय पर देगा. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान की आवाम से कह दिया है कि वो तैयार रहें. अब देखिए हम भारत को कैसे जवाब देते हैं? यह भी पढ़ें: Surgical Strike 2: भारत के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, इमरान खान ने दी हमले की धमकी, कहा- अगला वक्त और जगह हम तय करेंगे

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान मिराज 2000 ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर हमला करके पाकिस्तान को सबक सिखाया है. भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक करके महज 21 मिनट में 13 आतंकी कैंपों को नेस्तानाबूत कर दिया और पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का हिसाब पूरा किया.