भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला जिस अंदाज में लिया उससे पूरा पाकिस्तान सकते में है. पाकिस्तान इतना ज्यादा बौखला गया है कि उसे सूझ नहीं रहा है कि क्या करे. यही कारण है कि अब पाकिस्तान भारत को फिर से गीदड़ भभकी दे रहा है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि भारत पर जवाबी कार्रवाई करेंगे. पाक ने कहा कि अब जवाब हम देंगे और उसका समय भी खुद तय करेंगे. पाकिस्तान के पास अब खिसियाने के सिवा और कुछ नहीं बचा है.
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हालात पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की. पाक की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ( NSC)की बैठक के बाद इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पीएम इमरान ने नियंत्रण रेखा के पास मीडिया को लेकर जाएंगे और वहां बताएंगे कि भारत के हमले से कुछ ही नहीं हुआ है. वहीं यह भी कहा कि भारत नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान को जवाब देने का हक है.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख नेता सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि भारत द्वारा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन ‘गलत कदम है. उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में गुस्से के जरिए अशांति बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावी बिगुल बातचीत के विकल्प को नुकसान पहुंचा रहा है. भारत की सत्तारूढ़ पार्टी को युद्ध की ओर कदम बढ़ाने के अलावा चुनाव जीतने का और कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है.
Pakistan's National Security Committee (NSC) after a meeting chaired by Pakistan PM Imran Khan today: India has committed uncalled for aggression to which Pakistan shall respond at the time and place of its choosing. pic.twitter.com/7IfgrEXFN8
— ANI (@ANI) February 26, 2019
बता दें कि भारतीय वायुसेना ( IAF) के लड़ाकू विमानों (Air strike on Terrorist Camp)ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया. इस आतंकी हमले में वायुसेना ने 200 से 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार उन्हें जहन्नुम भेज दिया.
यह भी पढ़ें:- Surgical Strike 2 के बाद पीएम मोदी बोले- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा
गौरतलब हो कि भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर एक आत्मघाती हमले के बाद हुई है. इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए. पाकिस्तान समर्थित जेईएम ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. उधर भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपात बैठक बुलाई थी.