Surgical Strike 2 के बाद पीएम मोदी बोले- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा
पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को राजस्‍थान के चुरू में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर वायुसेना के हमले का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में और कुछ भी हो जाए देश का सम्मान कभी भी कम नही होगा. पीएम मोदी की चार दिन के भीतर राजस्‍थान में यह दूसरी जनसभा है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा “आज चूरू की धरती से, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है.” उन्होंने आगे कहा “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा. सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा.”

यह भी पढ़े- Surgical Strike 2 पर बोला भारत- सिर्फ आतंक के आकाओं पर बरसाए बम, बेगुनाहों को नहीं पहुंचाया कोई नुकसान

मंगलवार को गांधी शांति पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी ने कहा था कि वह माफी चाहते हैं कि उन्हें देर हो गई क्योंकि वह कुछ दूसरे काम में व्यस्त थे. पाकिस्तान पर हमले के बाद पीएम मोदी ने आज सुबह करीब 10 बजे अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामले की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई.

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बमबारी की. सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के ठीक 12 दिन बाद की गई है.