भारतीय मूल के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीलंका के नेता अरुमुगम थोंडामन का निधन, 56 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

कोलंबो: श्रीलंका में चाय बागानों में काम करने वाले भारतीय मूल के लोगों को नागरिकता दिलाने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले पूर्व मंत्री अरुमुगम थोंडामन (Arumugam Thondaman) का निधन हो गया.वह 56 साल के थे.पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्रमिक संघ और राजनीतिक पार्टी सिलोन वर्कर्स कांग्रेस (सीडब्ल्यूसी) के नेता थोंडामन का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह सीडब्ल्यूसी के संस्थापक सावुमयायामुर्ति थोंडामन के पोते थे. यहां चाय बागानों में काम करने वाले भारतीय मूल के तमिल लोगों का प्रतिनिधित्व इस पार्टी ने किया.

चाय बागानों में काम करने वाले भारतीय मूल के लोगों को 1980 के मध्य में नागरिकता दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है.  पिछले साल नवंबर में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का समर्थन किया था.उन्हें दिसंबर में पशुधन मंत्री बनाया गया था. यह भी पढ़े: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर समेत इन राजनेताओं ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार निधन से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने श्रीलंका में भारत के नए उच्चायुक्त गोपाल बाग्ले से मुलाकात की थी और समुदाय के विकास के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)