श्रीलंका के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर 6 धमाकों के बाद सातवें और आठवें धमाके की खबर आई है. सातवां बम ब्लास्ट देहीवाला (Dehiwala) के एक जू (Near Zoo) के नजदीक हुआ है. कोलंबो में हुए इस सातवें धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि इससे पहले सुबह से राजधानी कोलंबो सहित देश के अन्य भागों में 6 सीरियल ब्लास्ट हो चुके हैं. पहला बम ब्लास्ट राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा बम ब्लास्ट कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ. वहीं कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम ब्लास्ट हुआ.
कुल मिलाकर अब तक आठ बम ब्लास्ट हो चुके हैं. जिनमें 190 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने श्रीलंका की पुलिस के हवाले से कहा है कि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मृतकों में 35 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. श्रीलंका में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे.
#UPDATE AFP News Agency quoting police: Eighth blast hits Sri Lankan capital. https://t.co/MabzUBcVcU
— ANI (@ANI) April 21, 2019
AFP News Agency quoting police spokesman, 'New blast in Sri Lankan capital, two dead.' pic.twitter.com/D1K6uS0lRV
— ANI (@ANI) April 21, 2019
धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने आपात बैठक बुलाई है. साथ ही कोलंबो में सेना के 200 जवानों को भी तैनात किया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति सीरीसेना ने कहा है कि हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बम ब्लास्ट में मृतकों की संख्या लगातार बढती जा रही है. पुलिस के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को कोलंबो के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.