श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुलाई आपात बैठक, लोगों से की एकजुट और मजबूत रहने की गुजारिश
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुलाई आपात बैठक (File Photo)

रविवार को ईस्टर के मौके पर चर्च और होटलों में हुए सीरियल बम धमाकों से श्रीलंका (Sri Lanka) दहल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 400 से ज्यादा घायल बताएं जा रहे हैं. मृतकों की संख्या लगातार बढती जा रही है. पुलिस के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को कोलंबो के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने आपात बैठक बुलाई है. साथ ही कोलंबो में सेना के 200 जवानों को भी तैनात किया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति सीरीसेना ने कहा है कि हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने ट्वीट किया "मैं आज हमारे लोगों पर हुए इन कायरतापूर्ण हमलों की कड़ी निंदा करता हूं. मैं इस दुखद समय में सभी श्रीलंकाई लोगों को एकजुट और मजबूत रहने की गुजारिश करता हूं. कृपया असत्यापित रिपोर्टों और अटकलों के प्रचार से बचें. सरकार इस स्थिति को रोकने के लिए तत्काल कदम उठा रही है."

यह भी पढ़ें- श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- हालात पर भारत सरकार की नजर, हेल्पलाइन नंबर जारी

श्रीलंका के वित्त मंत्री मंगला समरवीरा (Mangala Samaraweera) ने ट्वीट किया है, "चर्चों और होटलों में ईस्टर संडे बम धमाकों में निर्दोष लोग मारे गए हैं और ऐसा लगता है कि हत्या, अफरा तफरी और अराजकता फैलाने के लिए इसे बहुत व्यस्थित तरीके से अंजाम दिया गया है."

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने धमाकों की निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया है. उन्होंने कहा हम अपनी सीमाओं के भीतर इस तरह की हिंसा, आतंकवाद के ऐसे कार्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम एक साथ खड़े होंगे और एक आवाज के रूप में इसके खिलाफ उठेंगे. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 6 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. बताया जा रहा है कि 3 चर्च और 3 होटल के अंदर धमाके हुए हैं. विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ.

श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तक 129 लोगों के मरने और 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. राजधानी के शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी विस्फोट होने की जानकारी मिली है. श्रीलंका में टि्वटर पर विस्‍फोट के बाद की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं.