कोलंबो में धमाका करने वाले की पत्नी और बहन की भी मौत
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट (Photo Credits: IANS)

कोलंबो. श्रीलंका की राजधानी में ईस्टर रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में शांगरी-ला होटल पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर की पत्नी और बहन की भी देश में हुए आठ आतंकी हमलों में से आखिरी में मौत हो गई। 'डेली मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कोलंबो के चीफ मजिस्ट्रेट अदालत को सोमवार को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने बताया कि शांगरी-ला होटल के आत्मघाती हमलावर की पहचान एक फैक्ट्री के मालिक इंसान सीलावान के रूप में हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब पुलिस की एक टीम कोलंबो के उपनगर डेमाटागोडा में छानबीन करने के लिए एक दो मंजिला इमारत के घर में घुसी तो आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा दिया।

इससे दो मंजिला यह इमारत ढह गई जिसमें तीन पुलिसवालों के साथ-साथ हमलावर की पत्नी और बहन की भी मौत हो गई। यह भी-श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट का एक CCTV वीडियो आया सामने, संदिग्ध हमलावर हुआ कैमरे में कैद

धमाके करने के सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से नौ लोग सीलावान की फैक्ट्री के कर्मचारी है। पुलिस ने सभी को अदालत से छह मई तक अपनी रिमांड पर लिया है।

श्रीलंका के तीन शहरों में रविवार को हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 321 लोगों की मौत हो गई जबकि 500 लोग घायल हो गए।