श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शनिवार को देशभर में मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के साजित प्रेमदासा और श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (एसएलपीपी)के गोतबाया राजपक्षे के बीच मुकाबला है. 12,845 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा.
लगभग 1.6 करोड़ श्रीलंकाई अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इस बार रिकॉर्ड 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका: राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने संसद किया भंग, 5 जनवरी को होंगे संसदीय चुनाव
#श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए नवम्बर 16 को देशभर में मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (#एनडीएफ) के #साजितप्रेमदासा और श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (#एसएलपीपी)के गोतबाया राजपक्षे के बीच मुकाबला है।
Photo: IANS pic.twitter.com/WYAEYIFUno
— IANS Tweets (@ians_india) November 16, 2019
राजपक्षे और प्रेमदासा के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार मार्क्सवादी जनत विमुक्ति पेरमुना (जेवीपी) या पीपल्स लिबरेशन फ्रंट के अनुरा कुमारा डिसेनायका और नेशनल पीपल्स मूवमेंट (एनपीएम) के महेश सेनानायके हैं, जो सेना में 36 साल सेवा देने के बाद अगस्त 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे.