मास्को: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अब जानवरों में भी फैल रहा हैं. पूरी दुनिया कोरोना के संक्रमण से परेशान हैं. ऐसे में रूस के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि स्पुतनिक-वी (Sputnik V) वैक्सीन (Vaccine) इंसानों के साथ-साथ घरेलू जानवरों के लिए भी प्रभावी है. इस वैक्सीन को बनाने वाले गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के प्रमुख एलेक्जेंडर जिंट्सबर्ग ने कहा कि स्पुतनिक-वी वैक्सीन जानवरों को भी कोरोना से बचा सकता है. Corona Vaccine Updates: अल्जीरिया में कोरोना वैक्सीन के रूप में स्पुतनिक वी का उपयोग किया जाएगा
यह वैक्सीन घरेलू जानवरों को बचाने के लिए कारगर साबित हो सकता है. एलेंक्जेंडर गेन्सबर्ग (Alexander Gintsburg) के अनुसार, जानवरों को इसलिए भी वैक्सीन लगाना जरुरी हैं कि उनकी सुरक्षा तो होगी ही साथ ही उनके जरिए इंसानों को कोरोना संक्रमण होने की आशंका कम हो जाएगी. इस वैक्सीन का ट्रायल कुत्तो, बिल्लियों, लोमड़ियों और नेवले की प्रजाति के मिंस्क पर की गई. इन सबके शरीर में कोरोना के खिलाफ संघर्ष करने के लिए एंटीबॉडी भी विकसित हुए हैं. रूस में अभी तक जानवरों में कोरोनावायरस के दो ही मामले सामने आए हैं. दोनों मामले बिल्लियों में मिले थे.
रूस ने इस महीने की शुरुआत में ही जानवरों के लिए दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बना लिया हैं. ऐसा करने वाला रूस पहला देश बन गया हैं. इसे रजिस्टर भी कर दिया गया था. यह वैक्सीन रोसेलखोजनाजोर (Rosselkhoznadzor) द्वारा बनाया गया हैं . इस वैक्सीन का नाम है कार्नीवैक-सीओवी (Carnivac-Cov) हैं. कंपनी के अनुसार रूस में इस वैक्सीन का उत्पादन अप्रैल महीने में ही शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई थी कि इंसानों से पालतु और कुछ अन्य जीवों में कोरोना फैल सकता है. इसलिए कंपनी ने कहा है कि कार्नीवैक-सीओवी कई जानवरों की प्रजातियों को कोरोना के संक्रमण से बचाएगी और म्यूटेशन को रोकने में मदद करेगी.













QuickLY