इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मंगलवार को आए तेज भूकंप के झटकों ने खूब तबाही मचाई. इस आपदा में कम से कम 35 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे है. इस भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई. पाकिस्तानी सेना मलबों को हटाने में जुटी हुई है. इस बीच एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सूचना सहायक (एसएपीएम) डॉ फिरदौस आशिक अवान (Firdous Ashiq Awan) भूकंप आने का अजीबोगरीब कारण बता रही है.
कुछ महीने पहले इमरान खान की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाली जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर (Zartaj Gul Wazir) ने कहा कि हाल ही में आया भूकंप तेजी से बदलाव के कारण हुआ है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जरताज कह रही है कि “जब कोई तब्दीली आती है तो नीचे (जमीन में) बेताबी होती है. ये तब्दीली की निशानी है कि जमीन ने भी करवट ली है. उसको भी इतनी जल्दी ये तब्दीली काबुल नहीं है.’
Is this supposed to be funny? pic.twitter.com/k8oPdT4GP2
— Maria Memon (@Maria_Memon) September 24, 2019
यह भूकंप इतना मजबूत था कि इसे भारत की राजधानी नई दिल्ली सहित इसके अन्य उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किया गया. यह झटके आठ से 10 सेकंड तक चले, जिसका असर पूरे पाकिस्तान में पड़ा, जिसमें इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर जैसे शहर शामिल रहे. हालांकि भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के मीरपुर जिले में हुआ है. जिला प्रशासन ने पुष्टि की कि भूकंप में 459 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 160 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़े- भूकंप से पाकिस्तान में भारी तबाही, पाक मीडिया रिपोर्ट
Here is a PTI minister giving Imran Khan the credit for the rains. And no, she isn’t joking. And yes, there are many like her in this party and cabinet. pic.twitter.com/YXxyKGv6Bk
— Ammara Ahmad ਅਮਾਰਾ ਅਹਿਮਦ (@ammarawrites) March 20, 2019
गौरतलब हो कि इसी साल मार्च महीने में इमरान की जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर का एक ऐसा ही विडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह देश में अच्छी बारिश और बर्फबारी का क्रेडिट इमारन खान को दे रही हैं. उन्होंने कहा, 'अल्लाह का करम है कि आप देख रहे हैं कि इतनी ज्यादा तादाद में बारिश और बर्फबारी पाकिस्तान में पहले कभी नहीं हुई. मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर चल रहा है लेकिन इसका क्रेडिट मैं अपने आप को नहीं दे रही. मैं उसका क्रेडिट इमरान खान को दे रही हूं.'