दक्षिण कोरिया में बैंकॉक से मुआन जा रहे एक विमान की लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विमान रनवे के अंत में एक दीवार से टकरा गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई. इस हादसे में 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
खोज और बचाव अभियान जारी
विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें से 151 लोगों की स्थिति अब तक अज्ञात है. बचाव दल लगातार मलबे में तलाश कर रहे हैं.
संभावित कारण
माना जा रहा है कि लैंडिंग गियर की विफलता और पक्षी टकराव इस दुर्घटना के मुख्य कारण हो सकते हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लैंडिंग से पहले विमान को झटके खाते हुए देखा जा सकता है.
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
सरकारी प्रतिक्रिया
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. राष्ट्रपति ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
BREAKING: South Korean media releases footage capturing a bird strike on Jeju Air Flight 2216 before its crash
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) December 29, 2024
यह हादसा विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करता है और इसकी जांच से आगे की सुरक्षा सुधार की उम्मीद की जा रही है.