COVID-19: सेवा इंटरनेशनल ने कोविड-19 से जूझ रहे भारत की मदद के लिए जुटाए 70 लाख डॉलर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ह्यूस्टन, 7 मई : एक भारतीय-अमेरिकी (American Indian) गैर लाभकारी संस्था ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए 70 लाख डॉलर (करीब 51 करोड़ रुपये) का चंदा जुटा लिया है. सेवा इंटरनेशनल संस्था द्वारा यह राशि मात्र 10 दिनों में फेसबुक के माध्यम से चलाए अभियान के जरिये जुटाई गई है और दान देने वालों की संख्या 1,01,000 तक पहुंच गई है.

भारत की मदद के लिए ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19’ नाम से 25 अप्रैल को अभियान शुरू किया गया था और शुरुआत में पांच लाख डॉलर जुटाने का लक्ष्य था. हालांकि, जमीनी हालात में तेजी से होते बदलाव को देखते हुए सेवा इंटरनेशनल ने चंदा जुटाने के लक्ष्य को तीन बार बढ़ाया. पहले इसे 10 लाख डॉलर, फिर क्रमश: 50 लाख डॉलर और बाद में एक करोड़ डॉलर किया गया. यह भी पढ़ें : Maldives के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद बम धमाके में हुए घायल, अस्पताल में कराया गया एडमिट

सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण कंकानी ने कहा, ‘‘ यह प्रशंसनीय है कि अमेरिकी खुले दिल से भारत की मदद करने के लिए दान कर रहे हैं जो कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती का सामना कर रहा है.’’ उल्लेखनीय है कि भारत में सेवा इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों को इस हफ्ते 1,466 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए. सेवा इंटरनेशनल की ब्रिटिश इकाई ने भी 50 ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं.