सऊदी किंग ने 40वें GCC समिट के लिए कतर के अमीर शेख तमीम को किया आमंत्रित, लिखा पत्र
अमीर शेख तमीम (Photo Credits: IANS)

कतर (Qatar) के अमीर को 40वीं खाड़ी सहयोग परिषद के शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) के किंग से आमंत्रण मिला है. कतर न्यूज एजेंसी (Qatar News Agency) ने यह जानकारी दी. क्यूएनए ने बताया कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Emir Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani) को मंगलवार को सऊदी की राजधानी रियाद में 10 दिसंबर को होने वाले जीसीसी सुप्रीम काउंसिल के 40वें सत्र में भाग लेने के लिए किंग सलमान बिन अब्देलअजीज अल सऊद से लिखित निमंत्रण मिला.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, निमंत्रण पत्र को पहले कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी (Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani) ने जीसीसी के महासचिव अब्दुलतीफ बिन राशिद अल जायनी के साथ मुलाकात के दौरान ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें : PM Modi Returns: सऊदी अरब का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी पहुंचे राजधानी दिल्ली

इस महीने की शुरुआत में, जायनी ने कहा था कि शिखर सम्मेलन में जीसीसी नेताओं को राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में अंतर-जीसीसी सहयोग और एकीकरण बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी