Saudi Arabia: मक्का की ग्रैंड मस्जिद में युवक ने ऊपरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, बचाने के प्रयास में सुरक्षा गार्ड घायल, डरावना वीडियो आया सामने
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश (Photo Credits: X)

Saudi Arabia: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मक्का (Makkah) की ग्रैंड मस्जिद (Grand Mosque) यानी मस्जिद अल-हरम (Masjid al-Haram) में गुरुवार, 25 दिसंबर को एक श्रद्धालु ने हरमैन (Haramain) की ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की. एक सतर्क सुरक्षा अधिकारी (Security Guard) ने उसकी तरफ दौड़कर और उसे जमीन पर गिरने से रोककर उसकी जान बचा ली. हालांकि, सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु दोनों को गंभीर चोटें आईं. सऊदी जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया और सुरक्षा बलों की तारीफ की जिन्होंने समय पर कार्रवाई करके स्थिति को कंट्रोल किया और नमाजियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.

मक्का की ग्रैंड मस्जिद में युवक ने ऊपरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश

वायरल वीडियो में एक आदमी को आत्महत्या की कोशिश करते और मस्जिद के ऊपरी फ्लोर से कूदते हुए दिखाया गया है, जहां मस्जिद के बीच में अफरा-तफरी मची हुई थी. जैसे ही वह कुछ ऊंचाई से कूदा, उसने देखा कि मस्जिद में तैनात सुरक्षाकर्मी नीचे अपनी जगह पर खड़े हो गए और उसे पकड़ने के लिए अपने दोनों हाथ फैला दिए. हालांकि, चोट लगने की वजह से दोनों फर्श पर गिरते हुए दिखे.

व्यक्ति और घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल ले जाया गया

ग्रैंड मस्जिद की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स ने बताया कि उस व्यक्ति और घायल ऑफिसर दोनों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, सभी जरूरी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.