Saudi Arabia: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मक्का (Makkah) की ग्रैंड मस्जिद (Grand Mosque) यानी मस्जिद अल-हरम (Masjid al-Haram) में गुरुवार, 25 दिसंबर को एक श्रद्धालु ने हरमैन (Haramain) की ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की. एक सतर्क सुरक्षा अधिकारी (Security Guard) ने उसकी तरफ दौड़कर और उसे जमीन पर गिरने से रोककर उसकी जान बचा ली. हालांकि, सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु दोनों को गंभीर चोटें आईं. सऊदी जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया और सुरक्षा बलों की तारीफ की जिन्होंने समय पर कार्रवाई करके स्थिति को कंट्रोल किया और नमाजियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.
मक्का की ग्रैंड मस्जिद में युवक ने ऊपरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश
🕋🚨 A security guard at the Masjid al-Haram rushed to intervene after a person tried to take their own life by jumping off the upper floors of the masjid.
The security guard was injured while trying to prevent the person from hitting the ground. Both individuals were… pic.twitter.com/NnpveIE8wf
— • (@Alhamdhulillaah) December 25, 2025
वायरल वीडियो में एक आदमी को आत्महत्या की कोशिश करते और मस्जिद के ऊपरी फ्लोर से कूदते हुए दिखाया गया है, जहां मस्जिद के बीच में अफरा-तफरी मची हुई थी. जैसे ही वह कुछ ऊंचाई से कूदा, उसने देखा कि मस्जिद में तैनात सुरक्षाकर्मी नीचे अपनी जगह पर खड़े हो गए और उसे पकड़ने के लिए अपने दोनों हाथ फैला दिए. हालांकि, चोट लगने की वजह से दोनों फर्श पर गिरते हुए दिखे.
व्यक्ति और घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल ले जाया गया
القوة الخاصة لأمن المسجد الحرام تباشر
في حينه حالة إلقاء شخص نفسه من الأدوار
العلوية للمسجد الحرام، وإصابة رجل أمن
أثناء محاولة منعه من الارتطام بالأرض وقت سقوطه. pic.twitter.com/ksGvcyhYiU
— إمارة منطقة مكة المكرمة (@makkahregion) December 25, 2025
ग्रैंड मस्जिद की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स ने बताया कि उस व्यक्ति और घायल ऑफिसर दोनों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, सभी जरूरी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.












QuickLY