Russia-Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का खामियाजा अब पोलैंड (Poland) को भी भुगतना पड़ा है. दरअसल रूसी मिसाइलों ने मंगलवार को नाटो सदस्य पोलैंड की सीमा के पास लविव सहित पूरे यूक्रेन पर हमला किया. इस बीच पोलैंड ने दावा किया है कि उसके क्षेत्र में एक रूसी मिसाइल गिरने से दो नागरिकों की मौत हो गई है. इस खबर से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. Russia-Ukraine War: मिलिए कोलकाता की 24 पायलट महाश्वेता चक्रवर्ती से जिन्होंने यूक्रेन से 800 भारतीय छात्रों को निकाला.
पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने रूसी निर्मित रॉकेट की पुष्टि की है. AFP ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'कुछ रूसी मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में घुस गई थी. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पूर्वी पोलैंड में हुए विस्फोट पर बातचीत की.
हमले को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा ये
It's unlikely, in the minds of the trajectory, that it was fired by Russia but we'll see: US President Joe Biden pic.twitter.com/hYHILclmBy
— ANI (@ANI) November 16, 2022
दुनियाभर में रूस के इस कदम की निंदा हो रही है. हालांकि, रूस ने पोलैंड में इस तरह के किसी भी मिसाइल हमले से इनकार किया है. घटना को लेकर NATO ने इमर्जेंसी बैठक बुलाई है और रूसी दूत को तलब किया है. नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि नाटो गठबंधन “स्थिति की निगरानी” कर रहा है और नाटो की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्वी पोलैंड में जनहानि और पोलैंड की जांच का समर्थन करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता पर विश्व नेताओं के साथ एक बैठक पर चर्चा की.
व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्वी पोलैंड में जनहानि और पोलैंड की जांच का समर्थन करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता पर विश्व नेताओं के साथ एक बैठक पर चर्चा की.
घटना को लेकर यूक्रेन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, 'मैंने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से बात की. हमने उपलब्ध सूचनाओं का आदान-प्रदान किया और तथ्यों को स्पष्ट कर रहे हैं. यूक्रेन, पोलैंड, पूरे यूरोप और दुनिया को आतंकवादी रूस से पूरी तरह से सुरक्षित किया जाना चाहिए.' उन्होंने रूसी मिसाइल आतंक से पोलिश नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया.
हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने इन रिपोर्टों का खंडन किया कि रूस की मिसाइल पोलैंड क्षेत्र में गिरी है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यूक्रेनी-पोलिश राज्य सीमा के निकट लक्ष्यों पर कोई हमला रूसी मिसाइल के माध्यम से नहीं किया गया था."
इस घटना पर पूरी दुनिया के नजर है. कहा जा रहा है कि रूस के मिसाइल वाली घटना अगर सही साबित होती है तो रूस और यूक्रेन की जंग का रूख बदल सकता है. पोलैंड NATO का मेंबर है और नाटो सदस्य इस हमले को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.