रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच चल रहे घनघोर युद्ध को 40 दिन से अधिक हो गए हैं. युद्ध के बाद की तबाही का मंजर यूक्रेन में हर तरफ देखा जा सकता है. जगह-जगह लाशें बिखरी हुई हैं और दिल को झकझोर देने वाली खबरें और तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच यूक्रेन की संसद की सदस्य लेसिया वासिलेंक (Lesia Vasylenk) ने आरोप लगाया कि रूसी सैनिक यहां लड़कियों का रेप कर रहे हैं वे 10 साल की बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे. लड़कियों के शव पर जले हुए स्वस्तिक के आकार के निशान मिल रहे हैं. Ukraine: क्या रूसी सैनिकों के बगावत करने और मैदान छोड़कर भागने की खबरें सच हैं?
लेसिया वासिलेंक ने अपने तवीत में लिखा, रूसी सैनिक लूटपाट, रेप और हत्या कर रहे हैं. 10 साल की बच्चियों तक के साथ ऐसा हो रहा है. उनके शव पर स्वस्तिक के आकार के जलने के निशानं हैं. रूसी पुरुषों ने ऐसा किया और रूसी माताओं ने उन्हें पाला. रूस अनैतिक अपराधियों का देश हैं.
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "महिला का रेप और हत्या हुई है. शरीर पर दरिंदगी के निशान हैं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरा दिमाग डर और नफरत की वजह से काम नहीं कर रहा है.
बता दें कि रूसी सैनिकों पर नरसंहार के आरोप के साथ अब रेप और दरिंदगी के आरोप भी लग रहे हैं. यूक्रेन की सड़कों पर शव मिलने के बाद रूस की वैश्चिक स्तर पर निंदा हो रही है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार कीव से बाहर निकले ताकि वह बुका नगर की ‘भयावहता’ को खुद की आंखों से देख सकें जिसे उन्होंने ‘‘नरसंहार’’ और ‘‘युद्ध अपराध’’ करार दिया. जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मृत लोगों के शव बेसमेंट आदि में मिले हैं और यह बात सामने आई कि उनका गला घोंटा गया और प्रताड़ित किया गया.’’