Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध 11वें दिन भी जारी है. रूस यूक्रेन पर भारी बमबारी कर रहा है. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. सड़कों पर बर्बादी का भयानक मंजर दिख रहा है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन हमारी शर्तें मान ले, युद्ध खत्म हो जाएगा. रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक पुतिन ने साफ कर दिया कि वे बगैर अपनी शर्तें माने यूक्रेन में अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. पुतिन ने साफ शब्दों में कह दिया है कि युद्ध तभी रूकेगा जब यूक्रेन सभी शर्ते मान लेना. Russia-Ukraine War Events: यू्क्रेन में सैकड़ों युवक सेना में शामिल होने के लिए कतार में.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान को तभी रोका जा सकता है, जब कीव सैन्य कार्रवाई बंद कर दें और अपने तुर्की समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगन के साथ फोन पर बातचीत में मास्को की मांगों को पूरा करें. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन युद्ध से पीछे हटने के मूड में नहीं है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) भी कह चुके हैं कि यूक्रेन आत्मसमर्पण नहीं करेगा.
इस बीच रूस और यूक्रेन दोनों एक दूसरे पर कई आरोप लगा लगा रहे हैं. दोनों देशों ने एक दूसरे पर लोगों की निकासी को रोकने का आरोप भी लगाया. 11 दिनों से जारी इस युद्ध में अब तक करीब 15 लाख लोग देश छोड़ कर जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख ने रविवार को इस पलायन को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट करार दिया.
यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि रूसी सेना ने खारकीव शहर में एक भौतिकी संस्थान पर राकेट दागे हैं जहां परमाणु सामग्री और एक रिएक्टर है. वही रूस का कहना है कि यूक्रेन चेर्नोबिल संयंत्र में प्लूटोनियम आधारित 'डर्टी बम' बनाने पर काम कर रहा था.