Russia-Ukraine War: पुतिन करेंगे दुनिया पर राज, बंजर जमीन में बदल जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी!
बाबा वेंगा व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Photo Credit : Twitter)

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के दौरान दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं पर एक बार फिर चर्चाएं हो रही हैं.  बर्मिंघम मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बीच, दशकों पहले की गई दृष्टिहीन भविष्यवकत्ता बल्गेरिया के बाबा वंगा की अशुभ भविष्यवाणी को अनदेखा नहींं किया जा सकता है. Baba Vanga Predictions 2022: धरती पर एलियंस करेंगे अटैक, भारत में पड़ेगा भीषण अकाल- क्या सच होगी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां?

रिपोर्ट के अनुसार, 1979 में बाबा वंगा ने लेखक वैलेन्टिन सिदोरोव से कहा था "रूस सबको अपने रास्ते से हटा देगा और दुनिया पर राज करेगा, पुतिन (Vladimir Putin) का दबदबा बढ़ जाएगा. जबकि यूरोप एक 'बंजर भूमि' बन जाएगा." बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने सोवियत संघ के विघटन, चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना, स्टालिन की मृत्यु की तारीख और 9/11 हमले की भविष्यवाणी की थी. बाब वेंगा ने 2022 के लिए भी कई भविष्यवाणियां की थीं. उन्होंने कहा था, "रूस को कोई नहीं रोक सकता."

कौन थे बाबा वेंगा

बाबा वेंगा (Baba Vanga) एक भविष्यवक्ता (Bulgarian mystic) हैं, जो रूस और पूर्वी यूरोप में बहुत प्रसिद्ध है. बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्‍तेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था. उनका जन्म 1911 में हुआ था और 12 साल की उम्र में एक भयंकर तूफ़ान की वजह से उनकी आंखों की रौशनी चली गई थी. कहा जाता है कि उनकी भविष्यवाणियां (Future Prediction) 85 फीसदी सच साबित हुई है. कुछ लोगोंं का मानना है कि बाबा वेंगा के पास चमत्कारिक शक्तियां थी, जिसकी वजह से बचपन से ही नेत्रहीन (Blind) होने के बावजूद वह भविष्य (Future) देख सकते हैं.

सच हुईं ये भविष्यवाणियां

वंगा ने भविष्यवाणी की थी कि रूसी परमाणु पनडुब्बी कुर्स्क में पानी भर जाएगा और पूरी दुनिया शोक मनाएगी. अगस्त 2000 में पनडुब्बी बार्ट्स सागर में डूब गई, जिससे सभी चालक दल मारे गए. वंगा ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाएंगे और "संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति" के रूप में वह चुने भी गए. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि चीन 2018 तक विश्व शक्ति बन जाएगा.

पुतिन ने दिसंबर 1999 में रूस के राष्ट्रपति बने. इसके बाद उन्होंने रूसी राजनीति पर अपना दबदबा कायम रखा और विश्व के कई मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वर्तमान में पुतिन के द्वारा लिए गए कड़े फैसले बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मेल खाते नजर आ रहे हैं.