Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के अनुसार रूस के हमले के पहले दिन 137 लोग मारे गए. जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज हमने अपने 137 हीरो, अपने नागरिकों को खो दिया है. जबकि 316 लोग घायल हुए हैं. रूसी हमले के बीच यूक्रेन की राजधानी में साइरन की आवाजें गूंज उठी और लोग बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशनों पर जमा हो गए और सड़क मार्ग से इलाका छोड़ने को प्रयासरत दिखे. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के हमले के बाद उनके देश ने मास्को के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं. Ukraine-Russia War: यूक्रेन में खून से लथपथ नागरिक सड़कों पर लड़खड़ाते दिखे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्की ने युद्ध की विनाशकारी स्थिति के बीच दुनियाभर के देशों के रवैये को लेकर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रूस से लड़ने के लिए हमे अकेला छोड़ दिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार शाम को ट्वीट किया कि रूसी सैनिक कीव क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में चेरनोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. संयंत्र 1986 की आपदा का स्थल था, जिससे आसपास के क्षेत्रों और यूरोप के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर प्रदूषण हुआ.
अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'अगले कुछ दिन, सप्ताह और महीने यूक्रेन के लोगों के लिए कठिन होंगे. पुतिन उन्हें काफी तकलीफ दे रहा है, लेकिन यूक्रेन की जनता को आजादी के 30 साल हो गए हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि जो उनके देश को पीछे ले जाने की कोशिश करेगा, वो किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. '
दोनों देशों के बीच बन रहे इन हालातों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. इस बीच क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा कि मॉस्को यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य हमले के संबंध में कीव के साथ आत्मसमर्पण की शर्तो पर बातचीत करने को तैयार है. पेसकोव ने कहा कि अगर कीव मांगों को पूरा करने के लिए सहमत होता है, तो यूक्रेन पर सैन्य हमला बंद किया जा सकता है.