रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि 'पश्चिम के हाथों यूक्रेन दस साल से आतंकवाद फैलाने का केंद्र बनता जा रहा है.' रूस का ये बयान मास्को हमले के कुछ घंटो बाद आया है. 93 लोगों की मौत के बाद रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अपने चरम पर है. यूक्रेन के अलावा रूस पश्चिमी देशों को भी निशाने पर ले रहा है.
क्रोकस सिटी हॉल म्यूजिक वीन्यू में एक भयानक हमला हुआ. इस जघन्य कृत्य में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हथगोले फेंके, जिसके चलते कम से कम 93 लोग मारे गए और 145 से अधिक घायल हो गए.
खबरों के अनुसार, कई हमलावर कॉन्सर्ट हॉल में घुसे और अचानक से गोलियां चलानी शुरू कर दी. हमलावरों ने कई बम विस्फोट भी किए, जिससे भगदड़ मच गई और भयंकर आग लग गई.
BREAKING: Russian Foreign Ministry spokesperson says that 'through the hands of the West, Ukraine has been turning into a center for the spread of terrorism for ten years'.
— The Spectator Index (@spectatorindex) March 23, 2024
ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. रूसी जांच समिति इसे एक आतंकी हमले के रूप में जांच कर रही है.
विश्व ने की घटना की निंदा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. विश्व के कई देशों के नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.