कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Crisis) का सामना इन दिनों पूरी दुनिया कर रही है. कोरोना वायरस से अब तक निपटने का कोई हल नहीं मिल पाया है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में अब तक लाखों की संख्या में लोग आ चुके हैं. इस बीच खबर आ रहा है कि रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. AFP न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. दरअसल मिशाइल मिशुस्टिन का कुछ दिनों पहले टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया है. उनकी जगह रूस के कार्यकारी प्रधानमंत्री के लिए आंद्रे बेलुसोव को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मिशाइल मिशुस्टिन ने इस बात ऐलान टीवी पर ब्रॉडकास्ट किए गए एक वीडियो के माध्यम से दी.
रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 7,099 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 106,498 हो गयी. संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि हर किसी की जांच नहीं करायी जा रही है और कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. रूस के बड़े हिस्से में मार्च के अंत से लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों पर रहने का आदेश दिया गया है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है.
कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. कोरना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप अमेरिका और इटली में देखा जा रहा है. इसके अलावा कई ऐसे देश हैं जो कोरोना वायरस के आगे बेबस हैं.
AFP ट्वीट:-
#BREAKING Russian prime minister says he has coronavirus pic.twitter.com/YE4SZyMWTv
— AFP news agency (@AFP) April 30, 2020
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस की चपेट में कई नामीगिरामी लोग आ चुके हैं. जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इसके अलावा ईरान के डेप्युटी हेल्थ मिनिस्टर इराज हरीर्शी तो वहीं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नडाइन डोरिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी कोरोना वायरस का शिकार बन गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.