Gustav Klimt Painting Auction: दुनिया की कला नीलामी में मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. एक तरफ मशहूर कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की पेंटिंग ने आधुनिक कला का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरी तरफ एक सोने का बना हुआ फंक्शनल टॉयलेट करोड़ों में बिककर सुर्खियों में आ गया. इटैलियन आर्टिस्ट मौरिज़ियो कैटेलन का 18 कैरेट सोने से बना पूरा कार्यरत टॉयलेट नीलामी में 12.1 मिलियन डॉलर में बिका. इसे 'अमेरिका' नाम दिया गया है.
101 किलोग्राम वज़न वाला यह टॉयलेट महज एक कला कृति नहीं बल्कि अमीरों की दिखावटी लाइफस्टाइल पर करारा तंज माना जा रहा है.
ये भी पढें: दिल्ली ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन, पाक नेता का कबूलनामा- हमने लाल किले से लेकर कश्मीर तक भारत पर हमला किया
View this post on Instagram
सोने का टॉयलेट बना नीलामी का आकर्षण
खुद कलाकार का कहना है कि खाना चाहे महंगा हो या सस्ता, अंत एक जैसा ही होता है, इसलिए यह कला अमीर-गरीब की सोच पर चोट करती है. Sotheby's ने इसे कला और बाज़ार की कीमतों के बीच टकराव पर आधारित रचनात्मक व्यंग्य बताया है.
क्लिम्ट की पेंटिंग ने बनाया नया इतिहास
इस नीलामी की सबसे बड़ी खबर गुस्ताव क्लिम्ट की पेंटिंग "पोर्ट्रेट ऑफ एलिज़ाबेथ लेडरर" रही, जो 236 मिलियन डॉलर में बिकी. करीब 20 मिनट चली बोली के बाद यह न सिर्फ आधुनिक कला का बल्कि Sotheby's के इतिहास का भी सबसे महंगा बिकने वाला आर्ट बन गया. खास बात यह है कि यह पेंटिंग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सुरक्षित बचने वाले क्लिम्ट के कुछ चुनिंदा कार्यों में से एक है. यह लेनार्ड लॉडर के निजी संग्रह का हिस्सा थी, जिनका हाल ही में निधन हुआ.
टॉयलेट की रोचक कहानी भी आई चर्चा में
कैटेलन ने ऐसे दो टॉयलेट बनाए थे. एक न्यूयॉर्क के गुगेनहाइम म्यूजियम में लगा था, जिसकी चर्चा तब हुई जब म्यूजियम ने इसे डोनाल्ड ट्रंप को उधार देने की पेशकश की थी. दूसरा इंग्लैंड के ब्लेनहेम पैलेस में प्रदर्शित था, जहां से इसे चोरी कर लिया गया. पुलिस का मानना है कि चोरों ने शायद इसे पिघलाकर सोना बेच दिया. इस चोरी का रहस्य आज भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. इस बीच न्यूयॉर्क में प्रदर्शित दूसरा मॉडल अब करोड़ों में बिक चुका है.













QuickLY